खेसारी लाल यादव का 3 मिनट का रोमांस वीडियो बना इंटरनेट का हॉटेस्ट क्लिप, फैन्स के छूटे पसीने

सुरभि शर्मा संग खेसारी का वायरल वीडियो बना सोशल मीडिया सेंसेशन, यूजर्स बार-बार देख रहे हैं

Savitri Mehta

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हर गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा देता है। उनके वीडियो पर फैन्स का दीवानापन इस कदर है कि लाखों-करोड़ों व्यूज चुटकियों में पूरे हो जाते हैं। खासकर रोमांटिक वीडियो की बात हो तो खेसारी हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।

सुरभि शर्मा संग खेसारी का सुपर रोमांटिक अंदाज

हाल ही में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस सुरभि शर्मा (Surabhi Sharma) का पुराना गाना एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फिल्म आतंकवादी के गाने ‘लईह बंगलिया से दवईयां’ में खेसारी और सुरभि का रोमांटिक अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है।
वीडियो में दोनों के बीच की जबरदस्त कैमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। बता दें कि इस गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है।

166 मिलियन पार व्यूज, अब भी बरकरार क्रेज

यह वीडियो Enter10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 166 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि यह गाना करीब 8 साल पुराना है, लेकिन फैन्स आज भी इसे बार-बार देख रहे हैं।

Share This Article