पटना में देवर के प्यार में भाभी ने की हत्या, पति को बंद कर फरार!

भुसौला दानापुर में पारिवारिक विवाद ने ली निर्दोष जान, आरोपी भाभी शबनम फरार।

Fevicon Bbn24
Patna Woman Kills Brother In Law Love Obsession Husband Locked Room
Patna Woman Kills Brother In Law Love Obsession Husband Locked Room (PC: BBN24/Social Media)

पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में शनिवार रात एक हैरतअंगेज घटना घटी। 24 वर्षीय रिजवान कुरैशी की उसके अपने ही घर में हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि इस घिनौने अपराध का आरोप मृतक की भाभी शबनम पर लगा है।

चापड़ से किया हमला
जानकारी के अनुसार, रिजवान अपने घर के पहले तल्ले के कमरे में सो रहा था। तभी उसकी भाभी और उसके बड़े भाई शाहबाज की पत्नी शबनम ने चापड़ (तगाड़ी) से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई।

पति को कमरे में बंद किया
घटना से पहले शबनम ने अपने पति शाहबाज को एक कमरे में बंद कर दिया था, ताकि वह बीच में बाधा न डाल सके। हत्या के बाद शबनम फरार हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि शबनम लंबे समय से रिजवान के प्यार में पागल थी और उसे अपने साथ रखना चाहती थी। रिजवान के विवाह के पहले तो उसने उसे लेकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। रिजवान के एक साल पहले शादी होने और उसकी पत्नी के मायके जाने के बाद से ही शबनम का व्यवहार और अजीब हो गया था।

परिवार में मचा कोहराम
इस घटना से पूरे परिवार में सदमा है। रिजवान बिजली का काम करता था और परिवार की अकेली कमाई थी। उसकी पत्नी इस हादसे से तबाह हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

फुलवारीश थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
फुलवारीश थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है। आरोपी महिला की तलाश जारी है। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

Share This Article