भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनता से मांगी मदद, फिर हटाया पोस्ट

रोहतास की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह ने आर्थिक तंगी में जनता से सहयोग मांगा, लेकिन कुछ देर बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।

Fevicon Bbn24
Jyoti Singh Seeks Public Support Karakat Election
Jyoti Singh Seeks Public Support Karakat Election (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • ज्योति सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।
  • उन्होंने जनता से आर्थिक मदद की अपील की और क्यूआर कोड साझा किया।
  • पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे बिहार के रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट (Karakat Assembly Seat) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं और अपने दम पर प्रचार में जुटी हैं। हाल ही में उन्होंने जनता से आर्थिक मदद की अपील की, लेकिन कुछ समय बाद अपना पोस्ट हटा दिया।

चुनाव प्रचार में जुटीं ज्योति सिंह, बोलीं- पवन सिंह से नहीं मिली कोई मदद

नामांकन दाखिल करते समय ज्योति सिंह ने बताया था कि उनके पास कुल 18 लाख रुपये की संपत्ति है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। ज्योति ने कहा कि उन्हें अपने पति पवन सिंह से भी कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें जनता की मदद मांगनी पड़ी।

सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार, शेयर किया क्यूआर कोड

ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया और लिखा कि “जिसकी जितनी शक्ति हो, उतनी मदद करें।” उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा—

“राम और कृष्ण जैसे अवतारों को भी समाज में बहुत कुछ सहना पड़ा, फिर मैं तो एक तुच्छ महिला हूं… मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही हूं ताकि अपने जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त कर सकूं।”

जनता से बोलीं- “आंचल फैलाए आपके द्वार खड़ी हूं”

अपने भावुक पोस्ट में ज्योति सिंह ने आगे लिखा—

“मुझे बहुत जन समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए कृपया सहयोग राशि भेजें। मैं आपकी बहन, बेटी और जिम्मेदारी हूं। मैंने काराकाट का साथ कभी नहीं छोड़ा और आगे भी आपके सुख-दुख में साथ रहूंगी।”

पोस्ट वायरल होने के बाद ज्योति सिंह चर्चा में आ गईं। हालांकि, कुछ घंटे बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट (Deleted Post) कर दिया।

Share This Article