Samsung एक बार फिर टेक दुनिया में हलचल मचाने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले Galaxy S26 Ultra में कंपनी ने ऐसा फीचर जोड़ा है जो सीधे स्क्रीन पर आपकी प्राइवेसी की रक्षा करेगा। इसे नाम दिया गया है Privacy Display, जो बिना किसी थर्ड-पार्टी स्क्रीन प्रोटेक्टर के सीधे फोन में ही एक्टिवेट हो सकेगा।
One UI 8.5 से सामने आया पहला लुक
ट्विटर (X) पर @achultra द्वारा साझा किए गए One UI 8.5 के स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि यह फीचर सिर्फ ऑन-ऑफ बटन नहीं होगा, बल्कि पूरे सिस्टम में गहराई से इंटीग्रेटेड होगा।
- यूजर स्क्रीन की इंटेंसिटी एडजस्ट कर सकेंगे।
 - बस, ट्रेन या कैफे जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर फोन खुद-ब-खुद प्राइवेसी मोड में जा सकेगा।
 - Custom Conditions के तहत बैंकिंग ऐप खोलते ही या पिन डालते वक्त डिस्प्ले ऑटोमैटिक डिम हो जाएगा।
 
The next S26 Ultra will have a privacy feature that keeps people from peeking at your screen. pic.twitter.com/tFcgeFpCqG
— Ach (@achultra) October 2, 2025 
Granular Control और Maximum Privacy
लीक जानकारी के अनुसार इस फीचर में इतना डीप कंट्रोल होगा कि यूजर तय कर सकेगा कौन-सी स्क्रीन पूरी विज़िबल रहेगी और कौन-सी ब्लर हो जाएगी।
- नोटिफिकेशन, प्राइवेट इमेज, पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो—सब छुपाए जा सकते हैं।
 - इसमें Maximum Privacy Mode भी होगा, जिससे स्क्रीन साइड से बिल्कुल ब्लैक जैसी दिखेगी।
 - इसके पीछे Samsung की Flex Magic Pixel Technology काम करेगी, जो AI की मदद से पिक्सल बिहेवियर बदलकर जानकारी को सुरक्षित रखेगी।
 
अब सवाल यह है…
हालांकि यह अभी लीक पर आधारित जानकारी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर एक्युरेसी पर असर पड़ेगा? क्या गेमिंग और वीडियो क्वालिटी में कोई कमी महसूस होगी? यह सब पब्लिक रिलीज़ के बाद ही साफ होगा।
लेकिन इतना तय है कि अगर यह फीचर लॉन्च होता है तो Galaxy S26 Ultra पहला ऐसा मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन होगा जिसमें बिल्ट-इन, कस्टमाइज़ेबल प्राइवेसी डिस्प्ले दिया जाएगा।

            
            

            
            
            
            
                
                