इश्क का पागलपन! गर्लफ्रेंड का फोन बिजी तो आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली

गर्लफ्रेंड का फोन व्यस्त होने पर नाराज प्रेमी ने बिजली के तार काट डाले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

Manish
Love Mad Boyfriend Cuts Village Electricity Viral Video
Love Mad Boyfriend Cuts Village Electricity Viral Video (PC: BBN24/Social Media)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक प्यार के चक्कर में पूरे गांव की बिजली गुल कर देता है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड का फोन न लगने से इतना परेशान हो गया कि उसने सीधे बिजली के खंभे पर चढ़कर तार काट दिए।

वीडियो में कैद हुई अजीब हरकत

वायरल वीडियो में युवक हाथ में बड़ा प्लायर लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ दिखाई देता है। कुछ ही सेकंड में वह तार काट देता है, जिससे पूरे इलाके की बिजली चली जाती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tv1indialive नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया – “गर्लफ्रेंड का फोन बिजी होने पर आशिक ने गांव की बिजली काट दी।”

यूजर्स के मजेदार कमेंट

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “प्यार में बहुत आशिक देखे लेकिन ऐसा पागल पहली बार देखा।” वहीं, दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा – “आशिक अपनी नस काटते हैं, इसने तो पूरे गांव की नस काट दी।” कुछ लोगों ने इसे फिल्मों के सीन से भी जोड़ दिया।

कब और कहां की घटना, साफ नहीं

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और कब शूट किया गया था। लेकिन इतना जरूर है कि इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया और चर्चा का विषय बना दिया है।

Share This Article