पटना: बिहार की राजधानी में साइबर ठगों ने एक कारोबारी को बर्गर किंग (Burger King) फ्रेंचाइज़ी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी ने जैसे ही असली कंपनी से संपर्क साधा, उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
कैसे रचा गया पूरा खेल?
पुलिस के मुताबिक, साइबर गैंग ने गूगल पर नकली वेबसाइट, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बनाए थे। जो भी फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए संपर्क करता, उनसे चरणबद्ध तरीके से पैसा वसूला जाता—पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क, फिर सिक्योरिटी डिपॉज़िट और उसके बाद फाइनल क्लीयरेंस चार्ज। इसी जाल में फंसकर कारोबारी ने कुल 11.79 लाख रुपये जमा कर दिए।
कारोबारी ने कैसे समझा ठगी?
फ्रेंचाइज़ी की उम्मीद लगाए कारोबारी लगातार पैसे भेजता रहा, लेकिन जब कंपनी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पटना पुलिस ने साइबर थाना की मदद से रांची में छापेमारी की। इस दौरान विकास कुमार, आकाश उर्फ लुडी, चंद्रपाल पटेल और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन और 16,100 रुपये नकद बरामद किए।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि यह गैंग संगठित तरीके से काम करता है और इसका नेटवर्क बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों तक फैला है। पुलिस अब इनके बैंक खातों की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही गिरोह के और सदस्य गिरफ्तार होंगे।