कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि चुनावी धांधली को लेकर ‘एटम बम’ के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
‘एटम बम’ के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ का इंतजार, महादेवपुरा चुनावी धांधली का दावा
बिहार की राजधानी पटना में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ के रूप में एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी है। हम जल्द ही इसे लेकर आएंगे।” उन्होंने कहा कि वोट चोरी सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, आरक्षण और लोकतंत्र की चोरी है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्तियां अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा, “हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। बिहार ने पूरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
गांधी ने हाल ही में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं का दावा करते हुए इसे ‘एटम बम’ करार दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कागजात की मतदाता सूची और फोटो मिलाकर यह सबूत जुटाया है, जिसमें 17-17 घंटे लगे।
उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वोट चोरी का मतलब है उनकी जमीन और राशन कार्ड तक छीनकर कॉर्पोरेट घरानों को दे दिया जाएगा। इस दौरान ‘वोट चोर’ के नारों से माहौल गर्माया रहा।
यह यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी और इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों के एक बड़े मार्च के साथ इसका समापन हुआ।