पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में आ गए हैं। रविवार देर शाम वे मनेर पहुंचे, जहां उन्होंने 10 साल की बच्ची के रेप और हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी की।
विधायक पर बोला हमला
तेज प्रताप ने मनेर के स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला। हालांकि नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि “यहां के विधायक अब तक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आए। उन्होंने जनता का हाल तक नहीं पूछा। ऐसा नाकारा और गधा विधायक यहां बैठा है जो जनता की सुध तक नहीं ले रहा।”
दोषियों को फांसी की मांग
तेज प्रताप यादव ने बच्ची की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौके पर ही सरकार से मांग की कि दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए। उन्होंने कहा, “हर दिन बिहार में हत्या और रेप हो रहे हैं लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।”
प्रशासन पर उठाए सवाल
पीड़ित परिवार ने तेज प्रताप को बताया कि अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर तेज प्रताप ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध बेकाबू हो चुके हैं और सरकार आंख मूंदकर बैठी है।