WBSSC भर्ती 2025: ग्रुप C व D के 8477 पदों पर मौका, जानें योग्यता व आवेदन तिथि

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने नॉन-टीचिंग स्टाफ की बड़ी भर्ती निकाली, आवेदन 16 सितंबर से

Savitri Mehta
Wbssc Recruitment 2025 Group C D 8477 Vacancy
Wbssc Recruitment 2025 Group C D 8477 Vacancy (PC: BBN24/Social Media)

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में गैर-शिक्षण कर्मचारियों (Non-Teaching Staff) की बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस बार कुल 8,477 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

ग्रुप C और D में होगी भर्ती

आयोग ने जानकारी दी कि 2,989 पद ग्रुप C (क्लर्क, तकनीकी सहायक आदि) के लिए और 5,488 पद ग्रुप D (चपरासी, अटेंडेंट आदि) के लिए भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी।

आवेदन की तारीख और योग्यता

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  • विस्तृत अधिसूचना आयोग 31 अक्टूबर को जारी करेगा।
  • आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं पास और स्नातक (Graduates) रखी गई है।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश भी जुड़ा

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 3 अप्रैल 2025 को कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें 2016 की राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) के तहत नियुक्त किए गए 25,753 शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी रद्द कर दी गई थी। अब आयोग नई भर्ती प्रक्रिया लेकर आया है।

अन्य सरकारी भर्तियां भी जारी

इसी बीच, आयुष मंत्रालय के CCRAS (केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद), नई दिल्ली ने भी 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

  • ग्रुप A – रिसर्च ऑफिसर
  • ग्रुप B – स्टाफ नर्स, असिस्टेंट
  • ग्रुप C – LDC, UDC और MTS
    इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है। उम्मीदवार ccras.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Share This Article