तेज प्रताप का तेवर: ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ नारे पर भड़के, छोटे भाई पर कसा तंज

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में बढ़ी अंदरूनी खींचतान, तेज प्रताप यादव ने मंच से जताया असंतोष

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Slams Abki Baar Tejashwi Sarkar Slogan
Tej Pratap Yadav Slams Abki Baar Tejashwi Sarkar Slogan (PC: BBN24/Social Media)

जहानाबाद के लखवार गांव में चुनावी सभा के दौरान उस समय माहौल गरमा गया, जब एक समर्थक ने नारा लगाया – “अबकी बार तेजस्वी सरकार”। इस पर तेज प्रताप यादव भड़क उठे और मंच से ही उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा –
“बकवास मत करो! क्या तुम आरएसएस वाले हो? पुलिस पकड़ लेगी।”

जनता की सरकार, किसी एक की नहीं – तेज प्रताप

तेज प्रताप ने साफ कहा कि सरकार जनता की होती है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। उनका यह बयान सीधे तौर पर छोटे भाई तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के दावे पर सवाल खड़ा करता दिखा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी आरजेडी के अंदर बढ़ते मतभेदों की झलक है।

नारेबाजी से नहीं मिलेगा रोजगार

घोषी विधानसभा क्षेत्र की सभा में तेज प्रताप ने कहा कि केवल नारे लगाने से रोजगार की समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि सामूहिक नेतृत्व पर भरोसा करें। साथ ही, उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला और उन्हें “ढोंगी” करार देते हुए लोगों को गुमराह न होने की चेतावनी दी।

तेजस्वी का जारी है ‘वोटर अधिकार यात्रा’

इसी बीच, तेजस्वी यादव अपनी वोटर अधिकार यात्रा’ में व्यस्त हैं, जहां वे खुद को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं। तेज प्रताप के तेवरों ने आरजेडी के भीतर की खींचतान को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Share This Article