प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त 2025 को अहमदाबाद स्थित सुज़ुकी मोटर कारखाने का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की—हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का घरेलू उत्पादन और मारुति सुज़ुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-VITARA का फ्लैग-ऑफ।
बैटरी उत्पादन से आत्मनिर्भर भारत
तोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी के संयुक्त उद्यम TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का उत्पादन शुरू कर दिया है।
- अब भारत में 80% से ज्यादा बैटरी निर्माण देश में ही होगा।
- यह कदम भारत को क्लीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाएगा।
Maruti Suzuki e-VITARA की ग्लोबल जर्नी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार e-VITARA को पेश किया था।
- कंपनी की सालाना क्षमता 26 लाख गाड़ियों की है।
- वित्त वर्ष 2025 में 19.01 लाख गाड़ियां भारत में बिकीं और 3.32 लाख एक्सपोर्ट हुईं।
- अब गुजरात के हंसलपुर प्लांट से e-VITARA का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है।
🚗 यह इलेक्ट्रिक कार अब भारत से जापान और यूरोप सहित 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगी। इससे भारत को सुज़ुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद मिलेगी।
रेलवे सेक्टर को भी बड़ी सौगात
इसी अवसर पर पीएम मोदी ने रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
- कुल निवेश: 1,400 करोड़ रुपये
- सबसे अहम: मेहसाणा–पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण (65 किमी, लागत 530 करोड़ रुपये)
PM @narendramodi flags off 'e-VITARA', Suzuki’s first global strategic Battery Electric Vehicle (BEV), at the Suzuki Motor plant in Hansalpur, Ahmedabad.#eVITARA #ElectricVehicle #BEV @PMOIndia @MIB_India #Gujarat pic.twitter.com/hhal3Pt1yj
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 26, 2025