Coldplay Concert में रंगे हाथ CEO-HR! वायरल वीडियो के बाद कंपनी का बड़ा Action, कौन है ये Couple?

Coldplay Show में रोमांस करते पकड़े गए CEO Andy Byron और HR Kristin Cabot, वायरल वीडियो ने कर दिया भंडाफोड़, कंपनी ने जांच के साथ CEO को छुट्टी पर भेजा

Rohit Mehta Journalist
Ceo Hr Romance Coldplay Concert Viral Video Action
Ceo Hr Romance Coldplay Concert Viral Video Action (Source: BBN24/Google/Social Media)

Data Analytics कंपनी Astronomer के CEO Andy Byron छुट्टी पर भेजे गए, Board ने शुरू की जांच

Data Analytics फर्म Astronomer ने अपने CEO Andy Byron को उस वक्त छुट्टी पर भेज दिया जब उनका और HR Head Kristin Cabot का एक वीडियो Coldplay Concert से वायरल हो गया। वीडियो में दोनों रोमांटिक अंदाज में कैमरे में कैद हुए, जिसके बाद कंपनी और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अब कंपनी ने आधिकारिक जांच शुरू करने का एलान कर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि “हमारे Leaders से आचरण और जवाबदेही दोनों में उच्च मानक की अपेक्षा की जाती है। इसी वजह से निदेशक मंडल ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने का फैसला लिया है।”

कौन बने CEO के अंतरिम उत्तराधिकारी?

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि Andy Byron के छुट्टी पर जाने के बाद Co-Founder और Chief Product Officer Pete DeJoy को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी ने साफ किया कि दोनों अधिकारी अभी भी कंपनी में बने रहेंगे, किसी की भी नौकरी फिलहाल नहीं गई है।

दादा बना हैवान! जमीन विवाद में पोते को मारी गोली, मौत से जूझ रहा युवक – जानें पूरा मामला

कंपनी का सख्त स्टैंड, जवाबदेही तय होगी

Astronomer ने LinkedIn पर बयान जारी कर कहा, “हमारी संस्कृति और मूल्य हमेशा से ही हमारी नींव रहे हैं। इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”

इस दौरान कंपनी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में केवल CEO और HR Head ही थे, अन्य कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। साथ ही Andy Byron की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Coldplay Concert के दौरान रिकॉर्ड हुआ था वीडियो

यह वीडियो Massachusetts के Gillette Stadium में Coldplay के शो के दौरान रिकॉर्ड हुआ था। इसमें दिखा कि एक बड़े पद पर बैठे CEO और HR Head सार्वजनिक रूप से बेहद करीब नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गईं।

कंपनी ने पारदर्शिता और नेतृत्व की जिम्मेदारी को दोहराते हुए कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे और जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी।

ED का तगड़ा शिकंजा: Google-Meta को समन, Prakash Raj-Vijay Deverakonda पर सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोशन का आरोप!

Share This Article