NH साइट पर चली गोलियां! झारखंड में सनसनी, मजदूर को लगी गोली

झारखंड के पलामू जिले में नेशनल हाईवे-39 की निर्माण साइट पर हुई फायरिंग, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल सुबह 5:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, PLFI का नाम आया सामने

Fevicon Bbn24
Firing At Nh Construction Site Jharkhand Laborer Shot Palamu
Firing At Nh Construction Site Jharkhand Laborer Shot Palamu (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • NH-39 के निर्माण स्थल पर अपराधियों ने की फायरिंग
  • मजदूर विक्रम को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
  • PLFI से रंगदारी मांगे जाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब NH-39 फोरलेन निर्माण स्थल पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में विक्रम नामक मजदूर को कमर में गोली लग गई जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह 5:30 बजे हुई वारदात, टेंट में सो रहा था मजदूर

यह फायरिंग की घटना सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में हुई, जहां NH-39 के अंतर्गत एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है। मजदूर साइट के नीचे टेंट लगाकर रह रहे थे। पीड़ित मजदूर विक्रम सो रहा था, उसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली विक्रम को लग गई।

PLFI जोनल कमांडर के नाम से आया था रंगदारी का फोन

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व नक्सली संगठन PLFI के जोनल कमांडर के नाम से कुछ दिन पहले 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना के तुरंत बाद सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं और जांच तेज कर दी गई है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

घायल मजदूर विक्रम सतबरवा का निवासी

घायल मजदूर विक्रम, पलामू के सतबरवा क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

Share This Article