सोमवार को दिल्ली और एनसीआर (NCR) में हुई तेज बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर 448 उड़ानें प्रभावित हुईं, वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में सड़कों पर पानी भरने से हालात बाढ़ जैसे बन गए।
गुरुग्राम में टूटा बांध, गांव जलमग्न
गुरुग्राम के कादरपुर गांव में अरावली की तरफ बना बांध टूट गया। इसके बाद गांव और आसपास के इलाकों में 5-6 फीट पानी भर गया। कई घर डूब गए और गाड़ियां पानी में फंस गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने फंसे युवाओं को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला।
यमुना का जलस्तर खतरे से ऊपर
दिल्ली में यमुना नदी लगातार उफान पर है। मंगलवार तक इसका जलस्तर 205.33 मीटर से लगभग 1 मीटर ऊपर पहुंचने की संभावना है। सरकार ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और पुराने रेलवे पुल को सुरक्षा कारणों से बंद करने का आदेश दिया गया है।
फ्लाइट्स और मेट्रो सेवाएं प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर 95 आने वाली और 353 निर्धारित उड़ानें देर से पहुंचीं। दूसरी ओर, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से एक घंटे से ज्यादा समय तक सेवाएं बाधित रहीं। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोगुना समय लगाना पड़ा।
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास का आदेश
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मंगलवार को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी। सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम से बेहाल लोग
भारी बारिश के बाद दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं। देर रात तक कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही।