‘Anupama’ को सुधांशु पांडे ने कहा अलविदा: जानिए क्या था कारण

Savitri Mehta
Sudhanshu Pandey Quits Anupamaa Shocking Exit Leaves Fans Surprised
Sudhanshu Pandey Quits Anupamaa Shocking Exit Leaves Fans Surprised (PC: BBN24/Social Media)

Anupama टीवी का टॉप डेली सोप जो पिछले चार सालों से हमसे जुड़ा हुआ है और मनोरंजन का जरिया हैं। शो Anupama ने हमें काफी कुछ सिखाया है साथ ही हमारा कई चीजों को देखने का नजरिया भी बदला है।

शो में कई किरदार बने, जो अब काफी लोगो के दिलो में बस गए है। इन्ही में से एक है, वनराज का किरदार जिसे सुधांशु पांडे ने निभाया है। हाल ही में अभिनेता ने शो को हमेशा के लिए गुड बाय बोल दिया है। साल 2020 से अनुपमा में सुधांशु पांडे, वनराज का रोल निभाते हुए आए है और उनका यह ग्रे कैरेक्टर दर्शको काफी पसंद आया था। चार साल Anupama के साथ टीवी का सफर करने के बाद आखिरकार अब उन्होंने शो से अलविदा कह दिया है।

उनके शो छोड़ने की एनाउसमेट के बाद से सारे फंस दंग रह गए है। अब Anupama में पाखी का रोल निभा रही चांदनी भगवानी ने इस बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर करी।

Anupama की पाखी कर रही है सुधांशु को मिस

रील लाइफ में पिता वंजराज का किरदार निभा चुके सुधांशु के जाने से पाखी यानी चांदनी को काफी दुख हो रहा है। एक्ट्रेस ने पिंकविला के साथ अपने रिसेंट इंटरव्यू ने बताया कि “यह वाकई दुख की बात थ। हम उन्हें स्पेस दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें बहुत सारे कॉल आ रहे होंगे। हमें इतने सारे कॉल आ रहे हैं तो कल्पना कीजिए कि उन्हें कितने कॉल आ रहे होंगे। इसलिए हम उन्हें स्पेस दे रहे हैं। सेट पर कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि हर कोई इसे लेकर बहुत सेंसिटिव है। यह वाकई दुख की बात है कि हम उन्हें सेट पर नहीं देख पा रहे हैं।”

Anupama की पाखी ने बताया कि सेट पर वह बहुत वेलकमिंग नेचर के थे। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने शो में मुस्कान बामने को रिप्लेस किया है। उन्होंने तीन साल से ज्यादा वनराज की बेटी का किरदार निभाया है और अचानक कोई और आ गया। मैं बहुत नर्वस थी लेकिन सुधांशु सर बहुत गर्मजोशी से भरे और स्वागत करने वाले थे, जिससे सेट पर मुझे बहुत मदद मिली। वह एक कारण थे कि मैं सेट पर आकर इतनी खुश रहती थी।”

चांदनी ने बताया कि सुधांशु पांडे से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। लेकिन उनका मानना है की हर महान चीज का अंत होता है, वैसे ही उन्हें भी शो छोड़ कर जाना पड़ रहा है। Anupama शो की एक्ट्रेस चांदनी ने कहा उनको नहीं पता की सुधांशु को शो छोड़कर क्यों जाना पड़ा पर वह उन्हें Anupama सेट पर मिस कर रही है।

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम लाइव पर की थी शो छोड़ने की एनाउसमेंट

सुधांशु पांडे ने अपने लाइव में कहा, “मैं भारी दिल से आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। मैंने रक्षाबंधन पर वह शो छोड़ा था। इतने दिन बीत गए थे और मैं आप लोगों को नाराज नहीं करना चाहता था कि मैं बिन बताए कैसे चला गया, तो मैंने ये अपनी जिम्मेदारी समझी कि आपको इसके बारे में बताऊं। मैं बहुत भारी दिल से कह रहा हूं कि मैं अब ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार नहीं निभाऊंगा।”

सुधांशु पांडे ने आगे कहा “मैं आप लोगों से माफी मांगता हूं कि मुझे अचानक इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है, लेकिन कभी न कभी आगे निकलना पड़ता है। बस आप लोग इसी तरह से अपना प्यार देते रहें”। आपको बता दें कि अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था। इस शो से ऑडियंस काफी कनेक्टेड है।

Share This Article