Shefali Jariwala का निधन: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस की आखिरी पोस्ट वायरल, 3 दिन पहले लिखा था कुछ ऐसा

Shefali Jariwala Death News: 'Bigg Boss 13' और 'Kanta Laga' से फेम पाने वाली अभिनेत्री ने महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पहले की इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर मचा रही है सनसनी।

Savitri Mehta
Shefali Jariwala Death Last Instagram Post Viral
Shefali Jariwala Death Last Instagram Post Viral (Source: BBN24/Google/Social Media)

Shefali Jariwala, जिन्हें लोग प्यार से ‘Kanta Laga girl’ के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में शुक्रवार रात मुंबई स्थित अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। परिवार के अनुसार, जब उनके पति Parag Tyagi उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bellevue Multispeciality Hospital, मुंबई में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत का संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट बनी चर्चा का विषय

Shefali की मौत के ठीक तीन दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में वह सिल्वर डीप नेक जंपसूट में नजर आ रही थीं और कैमरे के सामने आत्मविश्वास से पोज दे रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था — “Bling it on baby.”

अब वही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उनके फैंस कमेंट कर इस दुखद खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “क्या किसी को यकीन है? ये कोई मजाक है क्या?” वहीं, कई यूजर्स ने लिखा, “Rest in Peace Shefali, आप बहुत याद आएंगी।”

‘Kanta Laga’ से मिली थी जबरदस्त पहचान

2002 में आए Kanta Laga गाने से Shefali Jariwala को रातोंरात स्टारडम मिल गया था। इसके बाद उन्होंने Bigg Boss 13, Nach Baliye जैसे मशहूर रियलिटी शोज़ में भी अपनी जगह बनाई।

Shefali ने अपनी स्टाइल, कॉन्फिडेंस और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाई थी। उनके अचानक चले जाने से मनोरंजन जगत और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं।

इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर

Shefali के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी यादगार परफॉर्मेंस और हंसता-खिलखिलाता चेहरा हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में ज़िंदा रहेगा।

Share This Article