Video: बेटी मसाबा की गोद भराई की रस्म में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं नीना गुप्ता…

Savitri Mehta
Neena Gupta
Neena Gupta (PC: BBN24/Social Media)

Neena Gupta trolled because of her dress: नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनकी वजह से उनका नाम आज भी सुर्खियों में बना रहता है। इसके अलावा, उन्हें अब पंचायत की प्रधान के नाम से भी जाना जाने लगा है। बता दें कि नीना गुप्ता 65 साल की हैं, लेकिन वह अपने लुक्स और फैशन स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। कभी उन्हें बेहद शॉर्ट ड्रेस में देखा जाता है, तो कभी बोल्ड वन-पीस पहने हुए नजर आती हैं।

नीना गुप्ता का कूल अंदाज

हाल ही में, मशहूर फैशन डिजाइनर और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा की गोद भराई की रस्म आयोजित की गई थी। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेसेस शामिल हुई थीं। गोद भराई की रस्म के लिए खास थीम रखी गई थी, लेकिन नीना गुप्ता की सुपर कूल वाइब ने सभी को हैरान कर दिया। इस मौके पर नीना गुप्ता वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं, और उनका यह फैशनेबल लुक अब हर किसी की जुबान पर है।

यूजर्स के कुछ ऐसे कमेंट्स

नीना गुप्ता के लुक की बात करें, तो वह गोल्डन कलर की हाई-एंड-लो वन-पीस ड्रेस में नजर आईं। न्यूड मेकअप और लंबे इयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। जहां कुछ लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आया, वहीं कुछ ने उन्हें उनके स्टाइल के लिए ट्रोल भी कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “ये क्या पहन लिया है आपने? बेटी की गोद भराई है, लेकिन आप तो बेटी से भी ज्यादा जवान दिख रही हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “आप हमेशा की तरह आज भी खूबसूरत हैं।” एक तीसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “बेटी से ज्यादा तो आप सज-धज कर आई हैं।”

Share This Article