समुद्र की लहरों से खेलती दिखीं कृति सेनन, किलर लुक पर फैंस फिदा

Savitri Mehta
Kriti Sanon Was Seen Playing With Sea Waves, Fans On Killer Look
Kriti Sanon Was Seen Playing With Sea Waves, Fans On Killer Look (PC: BBN24/Social Media)

अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाईं कृति सेनन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में छा गई हैं। इस बार वह अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण फैंस के बीच बज क्रिएट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कृति बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रही हैं।

बीच पर मस्ती करते कृति ने शेयर किया वीडियो

कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं। पिछले कुछ दिनों से कृति लगातार अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर ही सुर्खियों में हैं, लेकिन इन सबके बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। कृति ने अपने ग्रीस वेकेशन से एक बेहद शानदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री समुद्र किनारे नजर आ रही हैं और जिस तरह वह समुद्र किनारे एंजॉय कर रही हैं, फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

समुद्र किनारे कृति की मस्ती

कृति वीडियो में एक कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका यह बोल्ड लुक फैंस के बीच छा गया है। वीडियो शेयर करते हुए कृति ने खुद को ‘बीच बेबी’ बताया है। वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘जायें ना घर.. बीच बेबी फॉर लाइफ।’ कृति जिस अंदाज में ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि अभिनेत्री का इस जगह पर दिल आ गया है। एक्ट्रेस के फैंस और फॉलोअर्स उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

कृति के वीडियो पर आया फैंस का दिल

कृति इस वीडियो में बेहद खुश लग रही हैं। ग्रीस में समुद्र किनारे एंजॉय करते कृति के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप अपनी जिंदगी में सारी खुशियां डिजर्व करती हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘आपको खुश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यू लुक स्टनिंग।’ सिंगर स्टेबिन ने भी कृति के वीडियो पर कमेंट किया है और एक्ट्रेस को कॉम्प्लिमेंट दिया है।

ग्रीस में बहन के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं कृति

इससे पहले कृति ने बहन नुपुर और अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए अपनी ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें अपनी बहन के साथ झूमते देखा गया। इस दौरान उनके एक श्रग की भी खूब चर्चा हुई, क्योंकि इससे पहले उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने भी कृति के श्रग से मिलते-जुलते श्रग में अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में कबीर अपने दोस्तों के साथ पोज करते नजर आए थे। ऐसे में जब फैंस ने एक्ट्रेस को सेम श्रग में देखा तो वह इस पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए।

Share This Article