अली फज़ल ने ‘मिर्जापुर’ में हिंसक सीन शूट करने पर जताई असहजता, बोले – ‘मुझे इस पर नैतिक दुविधा महसूस हुई’

Savitri Mehta
Mirzapur
Mirzapur (PC: BBN24/Social Media)

बॉलीवुड एक्टर अली फज़ल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के एक हिंसक सीन के बारे में खुलकर बात की। इस सीन को शूट करते वक्त उन्हें नैतिक दुविधा का सामना करना पड़ा था। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी समझा ही नहीं कि कोई ऐसी कहानी क्यों लिखेगा। अली ने यूट्यूबर और फिल्म क्रिटिक सुचारिता त्यागी के साथ बातचीत के दौरान बताया कि इस सीन की शूटिंग के समय उन्हें बेहद असहजता महसूस हुई।

‘मिर्जापुर’ के हिंसक सीन को लेकर अली फज़ल का बयान

जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी सीन को लेकर नैतिक दुविधा हो, तो क्या वे उसे शूट करने से मना कर देते हैं, इस पर अली ने कहा, “हां, अब शायद मेरे पास ये विशेषाधिकार है कि मैं मना कर सकता हूँ। लेकिन मैं हमेशा से ऐसा रहा हूँ… और शायद इसी वजह से मैंने कई काम भी खोए हैं। लेकिन ये नैतिक दुविधा होती है। ‘मिर्जापुर’ के एक सीन में मुझे किसी का बहुत ही हिंसक तरीके से मर्डर करना था, जो मुझे उस समय बिलकुल भी जरूरी नहीं लगा। उस सीन को करते समय मुझे अपने आप से ही सवाल करना पड़ा कि ऐसा क्यों लिखा गया?”

अली ने आगे बताया, “मुझे खुद को और किरदार को लगातार जज नहीं करना था, लेकिन साथ ही मैं निर्देशक और लेखक से सवाल कर रहा था कि आखिर ऐसा क्यों? ये सवाल कई बार बातचीत को बहुत लंबा खींच सकते हैं, और कभी-कभी ये बहस भी बन सकती है।”

अली फज़ल के आगामी प्रोजेक्ट्स

अली फज़ल के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उन्हें अनुराग बसु की आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ (2024) में देखा जाएगा। इसके अलावा, वह सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ और कमल हासन स्टारर ‘ठग लाइफ’ में भी नजर आएंगे। हाल ही में अली ‘मिर्जापुर – द फिल्म’ के ऐलान टीज़र में भी दिखे थे, जो कि इसी नाम की हिट वेब सीरीज पर आधारित है।

इतना ही नहीं, अली ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ की भी पुष्टि की है। इस फिल्म में वे लेखक-अभिनेत्री फीबी वॉलर-ब्रिज के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। यह फिल्म ऑस्कर विजेता बिल गुटेंटैग द्वारा निर्देशित है और अफगानिस्तान की मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मजबूती और साहस की कहानी को पेश करती है। इसे मार्च 2025 में रिलीज़ किया जाना है।

Share This Article