तेजप्रताप का बड़ा ऐलान: “बिहार मेरा परिवार, जनता ही सीएम” – गठबंधन का नाम भी बताया

आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने चुनावी मैदान में उतारा नया गठबंधन, कांग्रेस को भी दी नसीहत।

Rohit Mehta Journalist
Tejpratap Yadav Bihar Gathbandhan Announcement
Tejpratap Yadav Bihar Gathbandhan Announcement (PC: BBN24/Social Media)

हसनपुर से विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जनता के बीच लगातार सक्रिय रहने वाले तेजप्रताप ने अब अपने राजनीतिक गठबंधन का नाम सार्वजनिक कर दिया है।

बिहार गठबंधन का ऐलान

तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते। उनके अनुसार, “बिहार मेरा परिवार है और जनता ही सीएम है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कई दलों को साथ लेकर एक नया मोर्चा तैयार किया गया है, जिसका नाम “बिहार गठबंधन” रखा गया है।

छोटे भाई तेजस्वी को आशीर्वाद

तेजप्रताप ने यह भी कहा कि वे बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में दमखम के साथ उनकी पूरी टीम मैदान में उतरेगी।

कांग्रेस को नसीहत और एआई वीडियो विवाद

पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर कांग्रेस को सीधी नसीहत देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि “मां शब्द को राजनीति की तराजू में नहीं तौला जाना चाहिए। ऐसा करने से पाप लगता है और भगवान का प्रकोप बढ़ता है।”
बता दें कि हाल ही में बिहार कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से एक एआई जनरेटेड वीडियो जारी किया गया था, जिसमें पीएम मोदी को उनकी मां डांटते हुए दिखाया गया था। इस पर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है।

Share This Article