Tejashwi Yadav का Viral Dance Video: ‘ठुमके’ से चुनावी मैदान गर्म!

विधानसभा चुनाव से पहले मरीन ड्राइव पर नेता प्रतिपक्ष का रील वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है माजरा।

Rohit Mehta Journalist
Tejashwi Yadav Viral Dance Reel Marine Drive Bihar Elections
Tejashwi Yadav Viral Dance Reel Marine Drive Bihar Elections (PC: BBN24/Social Media)

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के समापन ने एक नया मोड़ ले लिया है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक वायरल वीडियो के केंद्र में नजर आए।

मरीन ड्राइव पर क्यों नजर आए नाचते हुए तेजस्वी?

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव को मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ ठुमका लगाते और रील बनाते हुए देखा जा सकता है। इस रील में उन्होंने खेसारी लाल यादव के लोकप्रिय गाने “तेजस्वी के बिना सुधार ना होई…” पर थिरकते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

खुद तेजस्वी ने साझा किया वीडियो, कही यह बात

वीडियो के वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। उन्होंने इसे ‘एक अच्छे नेता की पहचान’ बताते हुए कैप्शन दिया, “अपने समर्थकों को कभी नाराज नहीं होने देते… कल मरीन ड्राइव पर कुछ लोग Reels बना रहे थे तभी उन्होंने मेरा काफिला रोककर वीडियो बनाने की जिद की… उसके बाद का वीडियो आप देख ही रहे हैं।”

समर्थकों में उत्साह vs विपक्ष की आलोचना

यह वीडियो उनके समर्थकों के लिए उत्साह का कारण बना। RJD नेता रोहिणी आचार्य ने इंस्टाग्राम पर इसे “भावी मुख्यमंत्री” कहकर शेयर किया। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है, जहां कुछ ने इसे युवाओं से जुड़ाव बताया, वहीं अन्य ने इसे गंभीर चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया।

निष्पक्ष तथ्यों के आधार पर, यह घटना चुनावी कैलेंडर के इस नाजुक दौर में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका और राजनीतिक नेताओं द्वारा युवा मतदाताओं तक पहुंचने के बदलते तरीकों को रेखांकित करती है। https://www.facebook.com/reel/1472933503981512

Share This Article