पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने पूरे बिहार में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को ‘चीटर मीटर’ करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को उपभोक्ताओं की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है।
“नीतीश कुमार भी धोखेबाज” – तेजस्वी
‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत बख्तियारपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोग भारी-भरकम बिजली बिलों से परेशान हैं और सरकार आर्थिक बोझ कम करने की बजाय उपभोक्ताओं को ठग रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी “धोखेबाज” हैं, जो महागठबंधन की योजनाओं की नकल करते हैं।
तेजस्वी ने कहा, “ये थकी हुई और नकलची सरकार जनता को गुमराह कर रही है। विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
“भाजपा और सहयोगी वोट चोर हैं”
मोकामा में रोडशो के दौरान घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी ‘वोट चोर’ हैं और निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।
तेजस्वी ने जनता को भरोसा दिलाया कि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने पर रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और पलायन पर रोक लगाई जाएगी।



