जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और इसके मुस्लिम नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। किशोर ने अब्दुल बारी सिद्दीकी और अली अशरफ फातमी जैसे वरिष्ठ नेताओं को खुलकर चुनौती दी है कि वे लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुस्लिम आबादी के अनुपात में 40 सीटें मांगें।
किशोर का दावा है कि अगर ये नेता सीट न मिलने पर इस्तीफा देने की धमकी देंगे तो राजद पीछे हट जाएगी और उन्हें उनकी मांगें माननी ही पड़ेंगी।
“40 सीट दो, वरना छोड़ दो RJD” – PK
‘सिटी पोस्ट लाइव’ से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा,
“सिद्दीकी और फातमी जैसे नेता खुलकर कहें कि मुसलमानों को 40 सीट नहीं दी गई तो हम MLA, MLC पद छोड़ देंगे और पार्टी से बाहर आ जाएंगे। RJD की हिम्मत नहीं है कि इतने बड़े मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा स्वीकार कर सके।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राजद के मुस्लिम नेता खुद के परिवार के लिए टिकट मांगते हैं, लेकिन समुदाय को उसका असली हक दिलाने की आवाज नहीं उठाते।
RJD पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति का आरोप
प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद को 18% मुस्लिम वोट से राजनीतिक ताकत मिलती है, लेकिन इसके बदले मुस्लिम समाज को बराबर की हिस्सेदारी नहीं दी जाती।
उन्होंने फातमी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए मेहनत करते हैं, जबकि गरीब मुसलमानों के बच्चों के लिए लड़ाई नहीं लड़ते।
जन सुराज का तेजस्वी को सीधा चैलेंज
किशोर ने साफ कहा कि जन सुराज पार्टी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारेगी यदि विपक्षी गठबंधन भी इस नीति पर सहमत हो। उन्होंने RJD पर मुस्लिम नेताओं और मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब बेवकूफ नहीं बनेगी।



