जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी कमाई और पार्टी को दिए गए चंदे का पूरा हिसाब सार्वजनिक किया। उन्होंने बताया कि बीते तीन वित्तीय वर्षों में उन्होंने राजनीतिक दलों और कॉरपोरेट कंपनियों को सलाह देने के बदले कुल 241 करोड़ रुपये की फीस अर्जित की।
टैक्स और डोनेशन का खुलासा
पीके ने कहा कि इस कमाई में से उन्होंने 30.95 करोड़ रुपये GST, करीब 20 करोड़ आयकर, और 98.75 करोड़ रुपये जन सुराज पार्टी को डोनेशन में दिए। शेष राशि उनके व्यक्तिगत खर्च और अन्य कार्यों पर लगी।
2 घंटे की सलाह = 11 करोड़ रुपये
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह रहा कि प्रशांत किशोर ने बताया – “मैंने एक कॉरपोरेट कंपनी को सिर्फ दो घंटे सलाह दी, जिसके बदले उन्होंने पार्टी को 11 करोड़ रुपये डोनेट किए।” इस हिसाब से पीके एक घंटे की सलाह के लिए 5.5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
नेताओं के सवालों का जवाब
बीजेपी और जेडीयू नेताओं द्वारा फंडिंग को लेकर उठाए सवालों पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा –
“बिहार के भ्रष्ट नेताओं को हर जगह चोरी ही दिखती है। लेकिन मेरी आय पूरी तरह वैध और पारदर्शी है। मैं मेहनत से कमाता हूं, घूस नहीं लेता।”
“बिहार की राजनीति बदलने का संकल्प”
प्रशांत किशोर ने कहा कि वे बिहार की राजनीति में पारदर्शिता लाना चाहते हैं। उनका दावा है कि “गरीब से गरीब व्यक्ति को भी चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। अगले 10 साल तक मैं अपनी कमाई बिहार के सुधार अभियान में लगाऊंगा।”


