पटना में फिर गूंजीं गोलियां! आधी रात ‘हाफ एनकाउंटर’ में दबोचा कुख्यात, पुलिस की गोली से चिल्लाया अपराधी

पटना के रानी तालाब में मुठभेड़, कई मामलों में वांछित बदमाश को पुलिस ने कस्टडी में लिया, भागते वक्त चली गोली

Fevicon Bbn24
Patna Half Encounter Rani Talab Police Shot Criminal
Patna Half Encounter Rani Talab Police Shot Criminal (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना में एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से सनसनी फैल गई है। बिहार की राजधानी के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक वांछित अपराधी को पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, यह कुख्यात अपराधी कई संगीन मामलों में पुलिस को लंबे समय से तलाश रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने अपराधी को पहले ही कस्टडी में ले लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा।

भागते समय अपराधी ने पुलिस पर गोली चला दी। अपराधी की इस हरकत से पुलिस भी अलर्ट हो गई और तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की चलाई गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे वह वहीं ढेर हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया।

पटना में पहले भी गूंज चुके हैं एनकाउंटर के धमाके

गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना पुलिस का एनकाउंटर इतिहास चर्चित रहा है। कुछ दिन पहले ही पटना के आलमगंज इलाके में चर्चित व्यापारी Gopal Khemka हत्याकांड में पुलिस ने एनकाउंटर कर कुख्यात हथियार सप्लायर Vikas alias Raja को मार गिराया था।

तब भी Vikas पुलिस को हथियार बरामदगी के दौरान चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे वहीं ढेर कर दिया था।

पटना में लगातार हो रहे इन एनकाउंटर से साफ है कि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह एक्टिव हो चुकी है। रानी तालाब में हुए इस ‘हाफ एनकाउंटर’ ने फिर ये जता दिया कि पुलिस की पकड़ कमजोर नहीं है।

Share This Article