बिहार चुनाव में बड़ा बदलाव! अब EVM पर दिखेंगे उम्मीदवारों के कलर फोटो

चुनाव आयोग का फैसला, हमनाम उम्मीदवारों से होने वाली कंफ्यूजन को मिलेगा हल

Fevicon Bbn24
Bihar Election Evm Candidate Photo 2025
Bihar Election Evm Candidate Photo 2025 (PC: BBN24/Social Media)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से वोटिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ उनकी कलर फोटो भी दिखाई देगी। यह कदम भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उठाया है, ताकि मतदाता आसानी से अपने पसंदीदा प्रत्याशी की पहचान कर सकें।

हमनाम उम्मीदवारों से नहीं होगी गड़बड़ी

चुनाव आयोग ने कहा कि अब तक कई बार ऐसे हालात बने हैं जब एक ही नाम वाले कई प्रत्याशी चुनाव में उतर जाते थे। इस कारण मतदाता भ्रमित होकर गलत उम्मीदवार को वोट दे देते थे। नए नियम के बाद अब यह दिक्कत दूर हो जाएगी, क्योंकि हर प्रत्याशी की फोटो साफ-साफ दिखेगी।

फोटो और बैलेट पेपर के मानक तय

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार की तस्वीर बैलेट पर तीन-चौथाई हिस्से में होगी, जिससे चेहरा और अधिक स्पष्ट नज़र आए। इसके अलावा:

  • फॉन्ट साइज 30 में सभी उम्मीदवारों के नाम और NOTA लिखा जाएगा।
  • सभी नाम एक जैसे फॉन्ट और साइज में होंगे।
  • विधानसभा चुनावों में गुलाबी रंग के 70 GSM पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।

कब होगा चुनाव शेड्यूल जारी?

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें अक्टूबर 2025 में किसी भी समय घोषित की जा सकती हैं। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। आयोग 30 सितंबर तक अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित करेगा। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

आगे अन्य राज्यों में भी बदलाव

बिहार में इस प्रक्रिया की शुरुआत होने के बाद, इसे अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी लागू किया जाएगा। 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Share This Article