10 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद भी नहीं हो रही डिलीवरी, इतनी लंबी वेटिंग में ये है Drashti Dhami की हालत

दृष्टि धामी ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में 10 महीने की प्रेग्नेंसी का किया खुलासा, राचेल के 'Friends' मोमेंट से किया खुद को रिलेट

Savitri Mehta
Drishti Dhami Is Not Delivering Even After 10 Months Of Pregnancy
Drishti Dhami Is Not Delivering Even After 10 Months Of Pregnancy (PC: BBN24/Social Media)

Drashti Dhami Pregnancy Video: टेलीविजन की मशहूर अदाकारा Drashti Dhami इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं। दृष्टि और उनके पति Neeraj Khemka साल 2024 में पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेबी बंप के साथ कई मजेदार रील्स और पोस्ट्स शेयर करती रही हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दृष्टि धामी ने इस वीडियो के ज़रिए बताया कि उनकी डिलिवरी अभी तक नहीं हुई है, और वे प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में पहुंच चुकी हैं। इस देरी को लेकर उन्होंने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

दृष्टि ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में पॉपुलर सिटकॉम Friends के एक सिचुएशन से खुद को जोड़ते हुए लिखा, “हां, अभी भी बच्चा नहीं आया है।” वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेबी अब मुझे सच में चिढ़ा रहा है। राचेल वाइब्स।”

जानकारी के लिए बता दें कि दृष्टि धामी की गोदभराई (baby shower) पहले ही हो चुकी है। इस खास मौके पर उनके कई दोस्त और परिवारवाले मौजूद थे, जिनमें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Anjali Bhabhi (Sunayana Fozdar) और Nakuul Mehta अपनी पत्नी Janki Parekh के साथ शामिल हुए थे। दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने 21 फरवरी 2015 को शादी की थी और अब 9 साल बाद वे माता-पिता बनने वाले हैं।

Share This Article