मशहूर अभिनेत्री नेय्याट्टिनकारा कोमलम का निधन, 96 की उम्र में ली आखिरी सांस

साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका, लंबे वक्त से थीं बीमार

Savitri Mehta

साउथ इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम फिल्म अभिनेत्री नेय्याट्टिनकारा कोमलम (Komalam) उर्फ कोमला मेनन (Komala Menon) का निधन हो गया है। उन्होंने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेत्री लंबे वक्त से बीमार थीं और केरल के परसाला के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें हृदय संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 17 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया।

प्रेम नजीर की फिल्म से मिली पहचान

नेय्याट्टिनकारा कोमलम को मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री के तौर पर पहचाना जाता है। उनकी पहली हिट फिल्म ‘मरुमकल’ (Marumakal) थी, जिसमें उन्होंने प्रेम नजीर (Prem Nazir) के साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें बड़ी लोकप्रियता मिली और उनकी कई फिल्मों ने मलयालम सिनेमा में धूम मचाई।

अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज

अभिनेत्री का अंतिम संस्कार 18 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे केरल के वजुथुर में होगा। कोमला मेनन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था और उन्होंने 1951 में ‘वनमाला’ (Vanamala) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी अन्य हिट फिल्मों में ‘आत्मसंथी’ (Athmasanthi) और ‘संध्या’ (Sandhya) शामिल हैं।

फिल्मों में लौटने के बाद भी छोड़ी गहरी छाप

एक लंबे अंतराल के बाद नेय्याट्टिनकारा कोमलम ने फिल्म ‘आराधना’ (Aradhana) से वापसी की थी। उनकी जबरदस्त अभिनय क्षमता और सादगी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। 1994 में उन्हें मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) द्वारा मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया था।

Share This Article