Viral Video: आलसी पति! खाना खाने के बाद बर्तन न उठाने पर पत्नी ने की पति की पिटाई

Savitri Mehta
Lazy Husband! Wife Beats Husband For Not Picking Up Utensils After Eating Food
Lazy Husband! Wife Beats Husband For Not Picking Up Utensils After Eating Food (PC: BBN24/Social Media)

Viral Video: पति और पत्नी के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी हंसी-मजाक के होते हैं तो कभी मारपीट के। इन वीडियो को देखकर यूजर्स खूब मजे लेते हैं और प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स को एक ऐसा ही वीडियो मिला है। इस वीडियो में एक महिला अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट रही है क्योंकि उसने बर्तन नहीं धोए।

पीटने से पहले वह जिस अनोखे और फनी अंदाज में पति से सवाल कर रही है, उसे सुनकर किसी को भी हंसी आ सकती है। यह वीडियो मस्ती और मजाक से भरा हुआ है।

बर्तन धुलवाने के लिए पत्नी ने की पति की पिटाई

आदमी के इस पिटाई वाले वीडियो को akashhari_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है “थाली का वेट”। इस वीडियो की शुरुआत में महिला अपने पति से कहती है, “इस थाली का वेट कितना है?” इस पर पति चौंकते हुए कहता है कि ये काफी हल्की है। पति का जवाब सुनते ही पत्नी कहती है, “तो फिर खाने की प्लेट क्यों नहीं उठाई है?” इस दौरान वह अपने पति का मुंह पकड़कर दबाते हुए पीटना शुरू कर देती है।

पत्नी की पिटाई से पति भी थाली उठाकर रसोई की तरफ बढ़ता है। इस पर एक बार फिर से पत्नी अपने पति को मारने लगती है और फिर पति बर्तन धोने लगता है। पत्नी जब अपने पति को पीट रही थी, तब वह बार-बार कह रही थी, “तेरे बाप की नौकर नहीं हूं।”

वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

बेचारा पति इस पिटाई के बाद बर्तन धोने लग जाता है। इस वीडियो को 5 मई को शेयर किया गया था और इस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। लोगों के काफी मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं, जिनमें वे पत्नी की बातों पर फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग महिला की भाषा और पति को पीटना सही नहीं बता रहे हैं। इस तरह यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बहुत फनी है और इसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।

Share This Article