Urfi Javed की इस हरकत ने उड़ाए फिल्मी सितारों के होश, देर रात कर डाले ऐसे मैसेज…

Savitri Mehta
Urfi Javed
Urfi Javed (PC: BBN24/Social Media)

Urfi Javed अपने अनोखे कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में न हों। लेकिन इन दिनों उर्फी सिर्फ अपने कपड़ों के कारण नहीं, बल्कि अपनी नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ के चलते भी चर्चा में हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई है और इसमें लगभग 8 एपिसोड हैं, जो हर एक 30 मिनट के हैं। हालांकि, इस सीरीज को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है, फिर भी उर्फी लगातार सभी से ‘फॉलो कर लो यार’ देखने की अपील कर रही हैं।

आपको बता दें कि बीती रात उर्फी जावेद ने सभी फिल्मी सितारों को कुछ अजीबो-गरीब मैसेज भेजे हैं, जिनके स्क्रीनशॉट्स खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन मैसेज को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

उर्फी ने पहला मैसेज सिंगर दिलजीत दोसांझ को भेजा। उर्फी ने लिखा, “टेलीफोन का लंबा तार, आप मेरे फेवरेट सरदार, अब इसी बात पर #followkarloyaar।” इसके बाद उर्फी ने शाहरुख खान को मैसेज किया, “प्लीज शाहरुख सर #followkarloyaar।” उर्फी ने अगला मैसेज कियारा आडवाणी को करते हुए लिखा, “10 रुपये की पैप्सी, तुम सबसे सेक्सी, इसी बात पर #followkarloyaar।” उर्फी ने इसके बाद भी श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और निक जोनस तक को मैसेज भेजे।

उर्फी जावेद के इन स्क्रीनशॉट्स को देखकर लोग दंग रह गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “रात में 2 पैग ज्यादा हो गए थे क्या?” वहीं, दूसरे ने कहा, “अगर कोई सीन कर ले तो बता देना।” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “खुद का प्रमोशन खुद ही कर रही है, अच्छा है।”

Share This Article