Nalanda News: थाने में गूंजी गोली की आवाज! दरोगा ने खुद को मारी सर्विस रिवाल्वर से गोली, पूरे इलाके में हड़कंप

हरनौत थाना परिसर में अचानक चली गोली से मची अफरा-तफरी, गंभीर हालत में पटना रेफर, पुलिस जांच में जुटी

Fevicon Bbn24
Nalanda Inspector Shoots Himself In Police Station
Nalanda Inspector Shoots Himself In Police Station (Source: BBN24/Google/Social Media)

नालंदा जिले के हरनौत थाना परिसर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तैनात दारोगा रामपुकर यादव ने खुद अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल दरोगा को गंभीर हालत में PMCH, Patna रेफर किया गया है।

जैसे ही घटना की खबर फैली, Sadar DSP-2 संजय कुमार जायसवाल समेत कई थानों की पुलिस हरनौत थाना पहुंची। पुलिस ने तत्काल थाना परिसर को सील कर दिया और गेट बंद कर दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले।

बिहार में 100 करोड़ का सबसे बड़ा बैंक घोटाला! गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड, EOU ने किया खुलासा

DSP ने क्या कहा? अब तक नहीं खुला गोली चलाने का राज

सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला आत्महत्या की कोशिश का प्रतीत होता है। हालांकि दारोगा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

फिलहाल पूरे थाना परिसर में सन्नाटा पसरा है और पुलिस अधिकारी हर पहलू को खंगाल रहे हैं। ग्रामीण भी इस घटना से सहमे हुए हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर थाने जैसी सुरक्षित जगह में ऐसी घटना कैसे हो गई।

इलाके में पसरा सन्नाटा, PMCH में जिंदगी से जंग लड़ रहे दरोगा

PMCH, Patna में दारोगा की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरे मामले की हर बारीकी से जांच कर रहा है।

Share This Article