अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों का विरोध करना एक महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। कुर्साकांडा के पलासमनी गांव में रहने वाले इरफान ने अपनी पत्नी रवीना खातून (32) की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
विरोध किया तो मिली मौत
मृतका के माता-पिता खोदिसा खातून और मोहम्मद मोजीब के मुताबिक, इरफान का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रवीना ने पति को कई बार समझाया कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है – ऐसी हरकतें ठीक नहीं। लेकिन पति नहीं माना।
परिवार के मुताबिक, 23 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे, दोनों के बीच फिर बहस हुई। इसके बाद इरफान ने रवीना को कमरे में बंद कर दिया और गला दबाकर हत्या कर दी।
DPO के ऑफिस में घूस का खेल! महिला अफसर और ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार, 2 लाख कैश ने खोले राज
बच्चों की गवाही ने खोल दी पोल
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मायके वालों को दी। जब रवीना के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो वह मृत अवस्था में पाई गई। बच्चों ने साफ कहा कि “पापा ने मम्मी को मार डाला है“। इस बयान से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
5 साल बाद फिर उड़ान भरेगा ‘Gayaji-Delhi’ मार्ग, Air India की वापसी ने बढ़ाई हलचल!
9 लोगों के खिलाफ FIR, पति गिरफ्तार
रवीना की मां ने इरफान समेत परिवार के 9 लोगों पर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अररिया जेल भेज दिया गया है।
यह वारदात एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि रिश्तों में शक और झूठ कितना भयानक रूप ले सकते हैं। कानून अपना काम करेगा, लेकिन तीन मासूम बच्चों की दुनिया एक झटके में उजड़ गई है – इसका जवाब शायद कोई नहीं दे पाएगा।


