बिहार में IPS की बड़ी उलटफेर: कौन बना नया SP, किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी? देखें पूरी लिस्ट

गृह विभाग ने एक साथ किए 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले, निगरानी और बीएमपी को मिले नए चेहरे

Rohit Mehta Journalist
Bihar Ips Transfer List July 2025
Bihar Ips Transfer List July 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल हुई है। गृह विभाग ने शुक्रवार को 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस सूची में जिलों के एसपी से लेकर निगरानी ब्यूरो और बीएमपी (Bihar Military Police) के पदाधिकारी भी शामिल हैं। तबादला सूची सामने आते ही विभाग में हलचल तेज हो गई है।

कटिहार एसपी वैभव शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए अपराध अनुसंधान विभाग पटना (CID Patna) का एसपी बनाया गया है। वहीं पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में तैनात एसपी मनोज कुमार को बीएमपी-8 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है।

पटना निगरानी एसपी को बीएमपी भेजा गया

एसपी मनोज कुमार, जो अब तक निगरानी ब्यूरो, पटना में तैनात थे, उन्हें Bihar Military Police-8 का कमांडिंग ऑफिसर यानी समादेष्टा बनाया गया है। इस बदलाव को राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी अभियान की दिशा में नया मोड़ माना जा रहा है।

कटिहार एसपी वैभव शर्मा को CID में मिली पोस्टिंग

वैभव शर्मा, जो अब तक कटिहार जिले के एसपी के पद पर थे, अब अपराध अनुसंधान विभाग (CID), पटना में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी नियुक्ति को राज्य के आपराधिक मामलों की जांच को तेज करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

ट्रांसफर की पूरी लिस्ट जल्द होगी सार्वजनिक

हालांकि अभी तक सभी 12 आईपीएस अधिकारियों की सूची मीडिया में पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कई जिलों में एसपी स्तर पर बदलाव किए गए हैं। आने वाले दिनों में इसका असर पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था पर साफ दिखाई देगा।

बदलाव के पीछे प्रशासनिक संतुलन की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रांसफर केवल रूटीन प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसमें प्रशासनिक कार्यकुशलता, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में सुधार जैसे कई कारण जुड़े हुए हैं। इन बदलावों को लेकर गृह विभाग की योजना लंबे समय से तैयार थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाया गया है।

Share This Article