बांका ट्रेन हादसे के पीछे छिपा है कोई राज? रेलवे पुल के पास किशोरी की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात किशोरी की हुई दर्दनाक मौत, कई घंटे तक रेलवे पुल के पास घूमती रही थी युवती, पुलिस कर रही है हर पहलू की जांच

Fevicon Bbn24
Banka Train Accident Unknown Girl Death Near Railway Bridge
Banka Train Accident Unknown Girl Death Near Railway Bridge (Source: BBN24/Google/Social Media)

Banka जिले में भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन (Bhagalpur-Banka Passenger Train) की चपेट में आने से एक अज्ञात किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बांका-अमरपुर मार्ग के पास स्थित रेलवे पुल पर हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

आंखों के सामने घटी दिल दहला देने वाली घटना

स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, किशोरी को काफी देर से रेलवे पुल के पास अकेले घूमते हुए देखा गया था। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही भागलपुर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

हादसे की सूचना मिलते ही बांका पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल भेज दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां एकत्र हो गए। किशोरी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

पहचान के लिए जारी किया गया अलर्ट

पुलिस ने आसपास के सभी थानों और ग्रामीण इलाकों में जानकारी भेज दी है ताकि किशोरी की पहचान की जा सके। साथ ही, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है – आत्महत्या, दुर्घटना या कुछ और?

Share This Article