बर्थडे पार्टी के बाद लापता युवक की लाश नहर में! पटना में मर्डर मिस्ट्री से सनसनी

खगौल से लापता विशाल का शव रूपसपुर नहर से बरामद, हत्या की आशंका में पुलिस जांच तेज

Fevicon Bbn24
Patna Youth Missing Found Dead Rupaspur Canal Murder Suspected
Patna Youth Missing Found Dead Rupaspur Canal Murder Suspected (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बर्थडे पार्टी के बाद लापता हुआ था युवक
  • सीसीटीवी फुटेज में दिखी पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों की निशानदेही पर मिला शव, हत्या की जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक से लापता युवक विशाल कुमार का शव शुक्रवार सुबह रूपसपुर नहर से बरामद हुआ है। विशाल 5 अगस्त की शाम अपने एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में गया था, जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। अब उसका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बर्थडे पार्टी के बाद लापता हुआ था युवक

विशाल कुमार 5 अगस्त को अपने एक मित्र के यहां जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसे ढूंढना शुरू किया, तब उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर उन्होंने खगौल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज ने मामले को और भी गंभीर बना दिया।

पुनपुन नदी में छलांग मारते ही मचा हड़कंप: 8 दोस्त डूबे, 2 अब तक लापता

सीसीटीवी फुटेज में दिखी पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खगौल थाना पुलिस को हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक विशाल को पीटते हुए नजर आए। इसी आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप ने बताया कि इन आरोपियों में से कोई भी मुख्य साजिशकर्ता नहीं है, जो अब तक फरार है। हालांकि, पुलिस को उम्मीद थी कि पूछताछ से जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा होगा।

आरोपियों की निशानदेही पर मिला शव

पूरी रात चली पूछताछ और छापेमारी के बाद, गिरफ्तार युवकों ने आखिरकार बड़ा खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल की हत्या कर दी गई है और उसका शव रूपसपुर नहर में फेंका गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने जब नहर की तलाशी ली तो विशाल का शव गंभीर चोटों के निशान के साथ बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और हत्या की धारा में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

2 साल पहले हुई शादी, अब दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान! मीडिया सेल प्रभारी थे

हत्या या कोई और साज़िश?

हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले को प्रथम दृष्टया हत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आना अभी बाकी है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Share This Article