पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्तों में से दो युवक नदी की तेज धारा में बह गए। छह युवकों को स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो अब भी लापता हैं। SDRF की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने आए थे। उत्साह में आकर रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर नहाना शुरू कर दिया। पुनपुन नदी का बहाव इतना तेज था कि सभी युवक डूबने लगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन दो युवक बहाव में बह गए।
PPU LLB Admission 2025: अब नहीं छूटेगा मौका! पीपीयू में LLB एडमिशन का सुनहरा मौका
कौन हैं लापता युवक?
लापता युवकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार (20), पिता संजय पासवान, और बिट्टू कुमार (15), पिता अयोध्या चौधरी के रूप में हुई है। दोनों सैदपुर गांव, गौरैया स्थान के रहने वाले हैं।
इनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
SDRF और पुलिस की कार्रवाई
फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की दो टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
अब तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन अभियान लगातार जारी है।
भारत पर ट्रंप की टैरिफ चोट से बिफरा चीन, अमेरिका को दी तीखी चेतावनी
पूर्व पार्षद ने क्या कहा?
पूर्व वार्ड पार्षद ज्ञान प्रकाश के मुताबिक, यह इलाका नदी में नहाने के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है, खासकर जब नदी उफान पर हो। उन्होंने कहा – “यह जानते हुए भी युवक नदी में कूद गए, जिससे यह हादसा हुआ।”
स्थानीय प्रशासन की चेतावनी
स्थानीय प्रशासन ने पुनपुन नदी के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


