पटना से सूरत-अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट? संसद में उठी मांग, मंत्री के जवाब ने बढ़ाया सस्पेंस

BJP सांसद Dharmshila Gupta ने संसद में उठाई मांग, Central Aviation Minister ने दिया जवाब, अब यात्रियों को बड़ी उम्मीद

Fevicon Bbn24
Patna Surat Ahmedabad New Flight Demand
Patna Surat Ahmedabad New Flight Demand (Source: BBN24/Google/Social Media)

BJP की राज्यसभा सांसद Dharmshila Gupta ने संसद के मॉनसून सत्र में Patna से Surat और Ahmedabad के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने कहा कि Gujarat के Ahmedabad, Surat और अन्य शहरों में Bihar के लाखों लोग नौकरी और व्यापार के सिलसिले में बसे हुए हैं। उनकी सुविधा के लिए सीधी विमान सेवा जरूरी है।

अहमदाबाद के लिए दो फ्लाइट्स की जरूरत

सांसद ने यह भी बताया कि फिलहाल Patna से Ahmedabad के लिए केवल एक ही फ्लाइट है। उन्होंने सरकार से कम से कम दो सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की मांग रखी ताकि व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को फायदा हो।

Bihar News: सबौर कृषि विश्वविद्यालय से छीना जायेगा बहाली का हक? डिप्टी CM Sinha का बड़ा वार, सरकार ने बनाया मास्टरप्लान

नागरिक उड्डयन मंत्री K. Ram Mohan Naidu ने क्या कहा?

धर्मशीला की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Kinjarapu Ram Mohan Naidu ने कहा कि इस विषय में एयरलाइंस कंपनियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंत्री के इस जवाब के बाद उम्मीदें जगी हैं कि जल्द ही Bihar और Gujarat के बीच फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर हो सकती है।

पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के बाद बढ़ेंगी उड़ानें

माना जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल शुरू होने के बाद वहां से नई फ्लाइट्स शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इससे व्यापार, नौकरी और पर्यटन के लिहाज से बिहार और गुजरात के यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

Share This Article