महक-परी की हरकतों ने फिर बढ़ाई मुश्किलें! कोर्ट की शर्त तोड़ी, इंस्टाग्राम आईडी फ्रीज, गिरफ्तारी तय?

जमानत के बावजूद दोबारा पोस्ट की अश्लील रील, पुलिस ने दी 5 लाख जुर्माने और गिरफ्तारी की चेतावनी

Fevicon Bbn24
Mehak Pari Instagram Account Freeze Again For Obscene Reels
Mehak Pari Instagram Account Freeze Again For Obscene Reels (Source: BBN24/Google/Social Media)

महक और परी एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। अश्लील और आपत्तिजनक रील्स को लेकर पहले ही जमानत पर रिहा हुई इन दोनों बहनों ने कोर्ट की सख्त शर्तों के बावजूद अपनी हरकतें नहीं सुधारी। पुलिस ने जानकारी दी कि मना करने के बावजूद उन्होंने एक और आपत्तिजनक रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके तुरंत बाद उनकी Instagram ID ‘Mahakpari 143’ को फ्रीज कर दिया गया है।

थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महक-परी को पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे सभी अश्लील रील्स डिलीट करें और भविष्य में ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करें। इसके बावजूद जब नई रील सामने आई तो पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी आईडी को ब्लॉक कराया। पुलिस का कहना है कि यदि उन्होंने किसी अन्य आईडी से भी इस तरह की रील डाली तो न सिर्फ ₹5 लाख का जुर्माना लगेगा, बल्कि गिरफ्तारी भी तय है।

थाने में अपराधियों का पैसा, अफसरों की चुप्पी! चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस पर बड़ा हमला

चार दिन पहले ही मिली थी जमानत

महक और परी को महज चार दिन पहले ही कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। दोनों बहनें लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर अश्लील रील्स बना रही थीं। ‘Mahakpari 143’ आईडी से अपलोड किए गए दर्जनों वीडियो में दोनों बहनें गाली-गलौज, अश्लील इशारे और भड़काऊ संवाद करती नजर आईं। इस वजह से सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके दो अन्य साथियों समेत गिरफ्तार किया था।

सोशल मीडिया से कमाते थे हर महीने 30 हजार रुपये

बताया जा रहा है कि महक और परी अपने इंस्टा वीडियोज से हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमा रही थीं। इनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख से अधिक है। इसी लोकप्रियता को भुनाने के चक्कर में वे लगातार अश्लीलता की हदें पार कर रही थीं। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि वे तत्काल सभी आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करें वरना अगली कार्रवाई में कोई राहत नहीं मिलेगी।

Share This Article