Trump की धमकी: Bagram Airbase न मिला तो Afghanistan को झेलनी होगी “बड़ी सजा”

डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को चेतावनी दी, कहा- बगराम एयरबेस नहीं लौटाया तो गंभीर नतीजे होंगे।

Fevicon Bbn24
Trump Warning Bagram Airbase Afghanistan
Trump Warning Bagram Airbase Afghanistan (PC: BBN24/Social Media)

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने अफगानिस्तान को खुले तौर पर धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस (Bagram Airbase) को अमेरिका को नहीं लौटाता, तो “बहुत बुरा” होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर यह बयान दिया।

अफगानिस्तान की सख्त प्रतिक्रिया

ट्रंप के बयान पर अफगानिस्तान ने कड़ा जवाब दिया। तालिबानी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जलाली ने कहा कि अफगान कभी भी अपनी धरती पर विदेशी सैन्य उपस्थिति स्वीकार नहीं करेंगे। अफगानिस्तान ने साफ कर दिया कि दोनों देशों को केवल आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में सहयोग करना चाहिए।

क्यों अहम है बगराम एयरबेस?

काबुल से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बगराम एयरबेस, अमेरिकी सेना का लगभग 20 साल तक सबसे बड़ा सैन्य अड्डा रहा। अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद इस पर अफगान सरकार का कब्ज़ा है।
ट्रंप का कहना है कि बगराम चीन के करीब है और अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है।

अमेरिका की संभावित वापसी

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का मानना है कि अगर बगराम एयरबेस दोबारा कब्ज़े में लेना पड़ा, तो इसके लिए लगभग 10,000 सैनिकों की तैनाती करनी होगी। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अफगानिस्तान के साथ उनकी बातचीत जारी है, लेकिन अगर समझौता नहीं हुआ तो अमेरिका अपने तरीके से कदम उठाएगा।

Share This Article