व्हाइट हाउस से आई बड़ी खबर: नेतन्याहू ने कतर से मांगी दोहा अटैक की माफी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान इजरायली पीएम ने जताया खेद

Fevicon Bbn24
Netanyahu Apology Qatar Doha Attack Trump Meeting
Netanyahu Apology Qatar Doha Attack Trump Meeting (PC: BBN24/Social Media)

वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से फोन पर बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बातचीत में नेतन्याहू ने 9 सितंबर को दोहा में हुए हमले को लेकर माफी मांगी। इस हमले में एक कतर सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई थी।

व्हाइट हाउस में बैठक और युद्धविराम योजना

व्हाइट हाउस में जारी चर्चाओं के बीच नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और अमेरिका मिलकर एक नए युद्धविराम प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। हालांकि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक में संघर्ष खत्म करने के लिए बड़ा प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

गाजा में लगातार बढ़ते हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव इजरायल पर बढ़ता जा रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 66,000 से अधिक फिलिस्तीनी इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं।

21-सूत्रीय प्रस्ताव की चर्चा

अरब अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव में तत्काल युद्धविराम, 48 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सेना की क्रमिक वापसी शामिल है।

कतर की भूमिका और अरब देशों की सक्रियता

हमास के नेताओं पर हमला ऐसे समय हुआ था, जब कतर युद्धविराम के लिए सक्रिय मध्यस्थता कर रहा था। हमले के बावजूद कतर ने संघर्ष विराम की कोशिशें जारी रखने का ऐलान किया। बाद में उसने एक शिखर सम्मेलन भी बुलाया, जिसमें कई अरब और इस्लामी देशों ने हिस्सा लिया।

Share This Article