सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कागज पर X‑Ray: रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं, क्या हो रहा है यहाँ?

सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर इस ख़राब व्यवस्था का वीडियो पोस्ट किया — “कागज़ पर फिल्म निकालकर दिखा रहे हैं X‑Ray!"

Fevicon Bbn24
Sultanpur Hospital Paper Xray Crisis
(Image Source: Social Media Sites)

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: सांसद Sanjay Singh ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्वतः Twitter) पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सुल्तानपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में X‑Ray रिपोर्ट वास्तविक फिल्म की बजाय सिर्फ कागज पर नक़ल कर पेश की जा रही है। इस वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि रेडियोलॉजिस्ट यहाँ वर्षों से उपलब्ध नहीं।

सोशल मीडिया पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा है कि “मेडिकल कॉलेज की सारी व्यवस्थाएं फर्जी भाषणों जैसी हैं। यहाँ मरीजों को कागज पर X‑Ray देकर भेजा जा रहा है।”

क्या मरीजों को मिल रही है सच्ची X‑Ray सेवा?

Share This Article