हत्या के मामले में फरार महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रही पूजा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में छापेमारी, धार्मिक स्थल में छिपने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी पूजा शकुन पांडेय को पकड़ने के लिए अलीगढ़ पुलिस की चार टीमें राजस्थान और मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगातार दबिश दे रही हैं। माना जा रहा है कि पूजा किसी धार्मिक स्थल में शरण लिए हुए है। पुलिस को उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में गिरफ्तारी संभव है।
हत्या की वजह निजी संबंध और पार्टनरशिप विवाद
घटना 26 सितंबर की रात अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में हुई थी, जब हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता को बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मार दी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पूजा और अभिषेक के बीच व्यक्तिगत संबंध थे, और जब अभिषेक ने टीवीएस शोरूम खोला, तो पूजा पार्टनरशिप चाहती थी, लेकिन अभिषेक के इनकार पर विवाद बढ़ गया।
पति गिरफ्तार, पूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
पुलिस ने अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। एसएसपी और एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि पूजा की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है और यदि वह जल्द सरेंडर नहीं करती, तो उसकी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
अखाड़ा निरंजनी ने पूजा शकुन पांडेय को किया निष्कासित
हत्या का मामला सामने आने के बाद श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने पूजा शकुन पांडेय को महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया है। साथ ही, अन्य संतों और महामंडलेश्वरों के कार्यों की भी जांच शुरू की गई है।
सूत्रों के अनुसार, घटना से पहले पूजा ने एक तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें सियासी हस्तियां और हत्या में शामिल शूटर भी मौजूद थे।
अग्रिम जमानत की कोशिश
फरार पूजा शकुन पांडेय ने अपने वकील के माध्यम से सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं पुलिस उसके रिश्तेदारों और करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है।


