लखनऊ में खौफनाक हत्या कांड: पत्नी से अफेयर के शक में मालिक ने करवाई खून की वारदात

यूपी की राजधानी में कंपनी मालिक ने अपनी ही पत्नी से प्रेम संबंधों के शक में कर्मचारी से कर्मचारी की हत्या कराई, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा।

Fevicon Bbn24
Lucknow Murder Case Boss Ordered Employee Killing
Lucknow Murder Case Boss Ordered Employee Killing (PC: BBN24/Social Media)

लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर सनसनी मचा दी है। रिकवरी कंपनी के मालिक विवेक सिंह ने अपने ही कर्मचारी वसीम से दूसरे कर्मचारी कुणाल शुक्ला की बेरहमी से हत्या कराई। वजह थी — मृतक का मालिक की पत्नी से अफेयर। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।

शराब पिलाकर रची साजिश

एसीपी विकास पांडेय के मुताबिक, 8 सितंबर की रात विवेक ने कुणाल को ऑफिस में शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत होकर सो गया तो विवेक ने वसीम को फोन कर बुलाया। वसीम ने मौके पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए DVR और मोबाइल फोन नाले में फेंक दिए गए।

कॉल डिटेल्स ने खोला राज़

जांच के दौरान पुलिस ने कुणाल के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो विवेक की पत्नी से उसकी लंबी बातचीत का पता चला। इसी से प्रेम प्रसंग का राज़ खुला। सर्विलांस से वसीम की लोकेशन भी हत्या वाली रात ऑफिस के पास पाई गई। पूछताछ में वसीम ने जुर्म कबूल कर लिया और पूरा हत्याकांड सामने आ गया।

पहले से हत्या का आरोपी है मालिक

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विवेक सिंह पर करीब 12 साल पहले भी हत्या का केस दर्ज हो चुका है। उस मामले में वह जेल भी गया था। इस बार उसने पत्नी से अफेयर के शक को लेकर अपने ही कर्मचारी की हत्या की साजिश रच डाली।

गांव की बदनामी से खौफ में था आरोपी

पुलिस पूछताछ में विवेक ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी और कुणाल की नज़दीकियों के चलते गांव में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने वसीम को लालच देकर हत्या की योजना बनाई। वसीम को रहने-खाने का खर्च उठाने और मकान बनाने का वादा किया गया था।

Share This Article