लखनऊ बस हादसा: रोडवेज खाई में गिरी, 5 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा, बस में सवार थे 54 यात्री।

Fevicon Bbn24
Lucknow Bus Accident Roadways Crash
Lucknow Bus Accident Roadways Crash (PC: BBN24/Social Media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। हरदोई से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 यात्री घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में उस समय 54 यात्री सवार थे।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था और पानी का छिड़काव किया जा रहा था। अंधेरे में बस चालक को सामने खड़ा टैंकर दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार बस टैंकर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए।

राहत-बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को खबर दी। क्रेन बुलाकर बस को सीधा किया गया और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी काकोरी सीएचसी अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर डीएम विशाख जी और प्रशासनिक अधिकारी राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

सीएम योगी ने दिया संज्ञान

हादसे की खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने और प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हादसे की वजह?

गांववालों का कहना है कि टैंकर पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे, जिस कारण अंधेरे में वह दिखाई नहीं दिया। अचानक सामने आए टैंकर से बचने की कोशिश में बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और यह दुर्घटना हो गई।

Share This Article