30 अक्टूबर से बदल जाएगी उड़ानों की तस्वीर, जेवर एयरपोर्ट का होगा भव्य उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 45 दिनों में 10 शहरों से जुड़ जाएगा जेवर एयरपोर्ट

Rohit Mehta Journalist
Jewar Airport Inauguration Flights Start
Jewar Airport Inauguration Flights Start (PC: BBN24/Social Media)

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक बने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरप्पू राम मोहन नायडू (Kinjurappu Ram Mohan Naidu) ने ऐलान किया है कि जेवर एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद 45 दिनों के भीतर यहां से देश के 10 बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

पहले चरण में इन शहरों को मिलेगी फ्लाइट सुविधा

मंत्री ने जानकारी दी कि शुरुआती चरण में मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता सहित देश के 10 प्रमुख शहरों से उड़ानें जोड़ी जाएंगी। इसके लिए इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से समझौता हो चुका है।

हिंडन एयरपोर्ट का भी होगा विस्तार

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) दिल्ली के एयर ट्रैफिक को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके विस्तार के लिए राज्य सरकार से 9 एकड़ जमीन मांगी गई है। साथ ही पार्किंग क्षेत्र को बढ़ाने और एयरफोर्स से बातचीत करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट 16 शहरों से जुड़ा है, लेकिन जल्द ही इसमें और कनेक्शन जोड़े जाएंगे।

यात्रियों को मिलेगी मुफ्त वाई-फाई और पुस्तकालय सुविधा

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए मंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले दो महीनों में देशभर के एयरपोर्ट्स पर मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही जल्द ही एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के लिए पुस्तकालय भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Share This Article