उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा देखने निकले दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
देर रात कांद भारी चौराहा मोड़ पर हुआ हादसा
यह हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के बलरामपुर–उतरौला मुख्य मार्ग स्थित कांद भारी चौराहा मोड़ के पास बुधवार रात लगभग 12 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार युवक बलरामपुर दुर्गा प्रतिमा देखने के बाद उतरौला की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइकों को कुचल दिया।
मृतकों में दो सगे भाई शामिल
हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें संजय कुमार वर्मा (23 वर्ष) और उनके छोटे भाई गोलू (17 वर्ष) शामिल हैं। इनके साथ कल्लू (14 वर्ष) और अंकित (17 वर्ष) की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं, ओरिंद वर्मा (22 वर्ष) और दिनेश कुमार मौर्य (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल हैं, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है।

            
            
            
            
            
            
                
                