Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 लॉन्च: कीमत और फीचर्स ने उड़ाए होश!

Apple का नया धमाका — Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 अब भारत में, जानें पूरी डिटेल्स

Rohit Mehta Journalist
Apple Watch Series 11 Ultra 3 Se 3 Launch India
Apple Watch Series 11 Ultra 3 Se 3 Launch India (PC: BBN24/Social Media)

Apple ने मंगलवार (9 सितंबर 2025) को अपने तीन नए स्मार्टवॉच मॉडल लॉन्च कर टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में तहलका मचा दिया। कंपनी ने Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को पेश किया है।

Apple Watch Series 11 – फीचर्स और कीमत

  • नया watchOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • 42mm और 46mm डायल में उपलब्ध।
  • Ion X ग्लास का इस्तेमाल, जो पहले से दो गुना ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट है।
  • 24 घंटे की बैटरी लाइफ और बेहतर 5G कनेक्टिविटी
  • नए हेल्थ फीचर्स जैसे: हार्ट, साइकिल ट्रैकिंग, सुनने की क्षमता, नींद की क्वालिटी स्कोर।
  • कीमत: ₹46,900 से शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

Apple Watch SE 3 – बजट फ्रेंडली ऑप्शन

  • पावरफुल S10 SiP चिपसेट से लैस।
  • Always On Display और डबल टैप जेस्चर सपोर्ट
  • 18 घंटे बैटरी बैकअप, तेज चार्जिंग सपोर्ट।
  • स्लीप नोटिफिकेशन और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स।
  • कीमत: ₹25,900 से शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

Apple Watch Ultra 3 – प्रीमियम एक्सपीरियंस

  • नया एडवांस डिस्प्ले और सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  • बड़ी स्क्रीन, ज्यादा ब्राइटनेस और फास्ट रिफ्रेश रेट
  • 42 घंटे बैटरी बैकअप
  • वर्कआउट कस्टमाइजेशन और Apple Intelligence के साथ जनरेटिव वॉयस फीचर।
  • SOS मैसेजिंग और इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी।
  • कीमत: ₹89,900 से शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

Apple ने इस बार हर बजट और हर जरूरत के लिए अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च कर यूज़र्स की उम्मीदों को और ज्यादा हाई कर दिया है। अब देखना होगा कि भारतीय मार्केट में ये नई वॉचेस कितनी धूम मचाती हैं।

Share This Article