Pahalgam में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में शहीद हुए जवानों को लेकर जहां पूरा देश ग़मगीन है, वहीं क्रिकेट स्टार Virat Kohli और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma भी इस हमले से बेहद आहत नजर आए। दोनों ने अपने Instagram अकाउंट पर पोस्ट साझा कर हमले की निंदा की और शहीदों के लिए भावुक संदेश लिखा।
Virat Kohli ने Instagram Story में लिखा,
“Pahalgam में जो हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला है। ये एक ऐसी क्रूरता है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि इस क्रूरता का न्याय जरूर मिलेगा।”
वहीं Anushka Sharma ने भी Instagram Story पर लिखा,
“Pahalgam में हुए आतंकी हमले की खबर ने दिल तोड़ दिया है। इस क्रूरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना।”
गौरतलब है कि हाल ही में Jammu & Kashmir के Pahalgam इलाके में आतंकियों ने काफिले पर हमला किया था, जिसमें कई सुरक्षाबलों की जान गई। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Virat और Anushka, जो अपने सामाजिक विचारों और देशप्रेम के लिए भी पहचाने जाते हैं, ने इस हमले को ‘मानवता पर हमला’ बताया है। फैंस ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए शहीदों को सलामी दी है।


