प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ 22 सितंबर 2025 को होगी।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने उथप्पा को 1xBet प्लेटफॉर्म से जुड़े एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज कराने का नोटिस भेजा है।
तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने उथप्पा
दिल्ली में इस मामले में तलब किए जाने वाले उथप्पा तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है।
मामले में सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां भी ईडी के निशाने पर हैं। हाल ही में पूर्व टीएमसी सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया गया, वहीं बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ने भी समन पर पेशी दी। हालांकि, 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला अपनी निर्धारित तारीख पर ईडी के सामने पेश नहीं हुईं।
अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर बढ़ी सख्ती
जांच एजेंसियों का कहना है कि ये अवैध ऐप्स निवेशकों और लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी और कर चोरी में लिप्त हैं।
कंपनी 1xBet का दावा है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकमेकर है, जो 18 सालों से कार्यरत है और 70 भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध कराता है। हालांकि, भारत सरकार ने अब ऑनलाइन रीयल मनी बेस्ड गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद इस तरह के मामलों में जांच और कड़ी हो गई है।



