भारत से दोहरी हार पर भड़के इमरान खान, आसिम मुनीर और PCB पर कसला तंज

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद इमरान खान ने आर्मी चीफ और पीसीबी पर जमकर साधा निशाना।

Manish
Imran Khan Slams Asim Munir Pcb After India Pakistan Asia Cup 2025 Defeat
Imran Khan Slams Asim Munir Pcb After India Pakistan Asia Cup 2025 Defeat (PC: BBN24/Social Media)

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दो बार मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और कैद में बंद पूर्व कप्तान इमरान खान ने अपनी ही सेना और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर व्यंग्यात्मक हमला बोला।

मुनीर-नकवी को भेजो सलामी बल्लेबाज!

लाहौर में इमरान खान की बहन अलीमा खान ने खुलासा किया कि भारत से हार पर इमरान ने तंज कसते हुए कहा— “अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत चाहिए तो सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सलामी बल्लेबाज बनाकर मैदान में उतारना चाहिए।”

उन्होंने आगे व्यंग्य जारी रखते हुए कहा कि अंपायर के रूप में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को खड़ा किया जाना चाहिए, जबकि तीसरे अंपायर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सरफराज डोगर हों।

पीसीबी की अयोग्यता पर निशाना

1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने पीसीबी को लगातार असफलताओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मोहसिन नकवी पर भाई-भतीजावाद और अयोग्यता से पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

जेल से भी जारी है हमला

72 वर्षीय पीटीआई संस्थापक इमरान खान 2023 से जेल में हैं और लगातार जनरल मुनीर पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने 2024 के आम चुनाव में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ईसा और चुनाव आयुक्त राजा की मदद से उनका जनादेश चुराया।

Share This Article